पटना : लॉकडाउन के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। मंगलवार से पटना और रांची के लिए भी ट्रेनें खुलेंगी। इन दो जगहों के लिए यात्री सोमवार की शाम 4 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं। बता दें कि रेलवे ने रविवार को यह घोषणा की थी कि 15 शहरों के लिए ट्रेनें शुरू होंगी। इन 15 शहरों में पटना और रांची भी है। अप और डाउन को मिलाकर 30 जोड़ी ट्रेनें हर दिन चलेंगी। वहीं, कुछ रूट पर विशेष ट्रेनें चलेंगी। जिनमें- नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तबी शामिल हैं।
यात्रियों को लेकर बरती जाएंगी कई सावधानियां
यात्रा करने वाले लोगों को कई सावधानियां बरतनी होंगी। इसमें फेस मास्क पहनना होगा, जो उन्हें रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिया जाएगा। स्टेशन पर स्क्रीनिंग होगी। बुखार, सर्दी-खांसी के लक्षण वाले यात्रा नहीं कर सकेंगे। यात्रियों को एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करना जरूरी है।