पटना : बिहार में सोमवार की शाम 5:30 बजे विभिन्न अस्पतालों से आई रिपोर्ट में नौ और पॉजिटिव केस आए। सभी नौ मरीज पुरुष हैं। इनमें मधुबनी के मलंगीया में 24 और राजनगर में 20 साल का युवक कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। सुपौल के राघोपुर में 18 साल का युवक, त्रिवेणीगंज में 26 साल का युवक संक्रमित मिला है। सहरसा के सौरबाजार में 23 साल का युवक और पूर्णिया के रूपौली में 60 साल का युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, दरभंगा में तीन नए मरीज मिले हैं। तीनों नए मरीज किरातपुर निवासी हैं। इधर, पटना के एनएमसीएच से दो मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर गए। सूबे में कोरोना से जंग जीतकर अब तक 367 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
आज मिले हैं 37 नए मरीज
प्रदेश में सोमवार की शाम 6 बजे तक कोरोना के अब तक 37 नए मरीज मिले हैं। सुबह में 11 नए केस आए थे। इनमें खगड़िया के 5, बेगूसराय के 4 और बांका के 2 मरीज थे। इसके बाद दोपहर में 7 नए केस आए। इनमें भागलपुर-2, गोपालगंज-2 और पटना के तीन मरीज हैं। फिर दोपहर 5 बजे आई रिपोर्ट में 10 नए केस मिले। इसमें पटना बीएमपी-14 में 8 और नवादा में 2 नए केस मिले। शाम 5:45 में आई रिपोर्ट में 9 नए संक्रमित पाए गए।