पटना : राजधानी पटना में कोरोना का हॉट स्पॉट इलाका खाजपुरा में आठ और पॉजिटिव मिले हैं। सभी बीएमपी-14 के हैं। इसके अलावा नवादा में दो नए पॉजिटिव सामने आए हैं। अब सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है। बता दें पटना के बीएमपी- 14 में मिले जवानों में 26 साल के युवक से लेकर 50 साल तक जवान हैं। वहीं, नवादा के हिसुआ में 31 साल और सिरडाला में 30 साल का पुरुष पॉजिटिव निकला है। इससे पहले भागलपुर में 2, गोपालगंज में 2 और पटना के अथमलगोला में तीन पॉजिटिव मिले हैं।
राजधानी पटना में संक्रमितों की संख्या 72
पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हो गई है। सोमवार की सुबह तक यहां 61 केस थे। दोपहर में आई रिपोर्ट में तीन नए पॉजिटिव मिले और शाम को आई रिपोर्ट में बीएमपी-14 के आठ जवान पॉजिटिव मिले हैं।