पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार की रात आठ बजे स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों में 23 और नए मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक संक्रमित लखीसराय जिले के हैं। यहां छह संक्रमित मिले हैं। जहानाबाद में पांच, मुजफ्फरपुर में तीन, बांका में तीन, नवादा में एक, नालंदा में तीन और शेखपुरा में दो नए केस मिले हैं। सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 989 हो गई है। 23 नए मरीजों में दो महिलाएं भी हैं। इससे पहले आई रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मिले थे। इनमें खगड़िया के चार और पूर्णिया के नौ नए मरीज थे।
किस जिले में कहां मिले कोरोना मरीज
गुरुवार की रात आठ बजे आई रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर के मोतीपुर, कुरहानी और बांद्रा में तीन पुरुष पॉजिटिव मिले हैं। बांका में नगर पालिका, पथरगामा और बेलहर में मरीज मिले हैं। नवादा के मिसकौर में एक मरीज पाया गया है। जहानाबाद में मलाहचक में तीन, रत्नीफरीदपुर में एक और श्याम नगर में एक मरीज निकला है। नालंदा के गिरियक में दो और हिलसा में एक पॉजिटिव पाया गया है। शेखपुरा में गगौर और कृपाबीघा में एक-एक संक्रमित निकला है। वहीं, लखीसराय जिले के नया टोला में एक, संसारपोखर में एक, गुलहानी में एक, रामशिर में एक, जकनपुर में एक और मोहद्दी नगर में एक महिला पॉजिटिव पाई गई है।