पटना : देश में एक जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है। इसकी घोषणा के बाद महज ढाई घंटे में चार लाख टिकट बुक हो गए। बता दें कि गुरुवार की सुबह 10 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार से 1.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी रेलवे टिकटों की बुकिंग करेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि दो-तीन दिनों में कुछ स्टेशनों से भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे के मुताबिक ट्रेनों में एसी और जनरल डिब्बे होंगे। हालांकि ट्रेनें अनारक्षित होंगी। साथ ही स्टेशनों पर खानपान समेत अन्य चीजों के स्टॉल खुलेंगे। हालांकि वहां बैठकर खाने की छूट नहीं रहेगी।
पटना एयरपोर्ट निदेशक ने किया निरीक्षण
पटना से हवाई सेवाएं एक बार फिर से शुरू होने वाली हैं। 25 मई से पटना एयरपोर्ट से विमान उड़ेंगे। इसको लेकर गुरुवार को पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीसीएच नेगी ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। बता दें कि लॉकडाउन के पहले चरण यानी 24 मार्च की रात 12 बजे से ही विमान सेवाएं बंद हैं।