पटना : बिहार में मंगलवार की दोपहर में कोरोना वायरस से संक्रमित 104 और लोग मिले। सूबे में अब संक्रमितों की संख्या 4049 हो गई है। नए पॉजिटिवों में पांच, सात और नौ साल का बच्चा भी है। राजधानी पटना में छह नया केस मिले हैं। इनमें चार बख्तियारपुर और दो मरीज पटना टाउन के हैं। पटना में इस महामारी की चपेट में करीब 250 लोग आ गए हैं। भागलपुर में छह, खगड़िया में तीन, पूर्णिया में 19, गया में तीन, सुपौल में दो, सारण में दो, बेगूसराय में दो, गोपालगंज में दो, मुंगेर में एक, बक्सर में एक, शिवहर में एक, अररिया में 10, किशनगंज में चार, मधेपुरा में आठ, लखीसराय में 18, शेखुपरा में छह, समस्तीपुर में छह, जमुई में एक नया मरीज मिला है।
पटना के महावीर कैंसर अस्पताल में मिले तीन मरीज
पटना के फुलवारी इलाके में संचालित महावीर कैंसर अस्पताल में सोमवार को कोरोना के तीन मरीज मिले हैं। इसके बाद अस्पताल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अब ओपीडी और इमरजेंसी सेवा चार जून से शुरू होगी। अस्पताल में मिले मरीजों में एक भागलपुर, एक मुजफ्फरपुर आर एक सारण का है। अस्पताल के निदेशक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि स्क्रीनिंग में तीनों संदिग्ध मिले थे, जिसके बाद इनका सैंपल कोरोना जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया था। तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।