Covid-19 : पटना के कंकड़बाग में पहुंचा कोरोना, झारखंड और यूपी का भी जानें हाल

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3945 हो गई है। पटना के कंकड़बाग इलाके में सोमवार को इस महामारी ने दस्तक दी। यहां एक पॉजिटिव केस मिला है। सोमवार को कुल 138 नए मरीज मिले। इनमें पटना में नौ, दरभंगा में 16, कटिहार में 15, खगड़िया में 13, सीवान और सुपौल में नौ-नौ, भागलपुर में सात, पूर्वी चंपारण और सुपौल में छह-छह, अररिया, किशनगंज और मधुबनी में पांच-पांच, गया, नवादा और बांका में चार-चार, समस्तीपुर, गोपालंज, सारण, मधेपुरा और जहानाबाद में तीन-तीन, जमुई, रोहतास और सहरसा में दो-दो, कैमूर और नालंदा में एक-एक नए पॉजिटिव मिले हैं। इधर, पड़ोसी राज्य झारखंड में भी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। यहां अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 670 हो गई है। वहीं, छह लोगों की जान चली गई है। सोमवार को यहां 35 नए केस मिले। इनमें पूर्वी सिंहभूम में 10, धनबाद में आठ, कोडरमा में चार, हजारीबाग में तीन, रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, गढ़वा में दो-दो, गुमला और गिरिडीह में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

यूपी में 24 घंटे में मिले 373 मरीज
उत्तरप्रदेश में कोरोना से अब तक 217 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3083 एक्टिव मरीज हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 373 नए पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात है कि अब तक 4891 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *