पटना :बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को कोरोना के 126 नए मरीज मिले। जबकि शिवहर, बेगूसराय और कटिहार में एक-एक पॉजिटिव की मौत हो गई। कोरोना वायरस की चपेट में आने से सूबे में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 4452 हो गई है। बता दें कि कटिहार में कोरोना से यह पहली मौत है। इधर, गुरुवार को मिले मरीजों में खगड़िया में सात, बांका में चार, गया में चार, नवादा में आठ, गोपालगंज में सात, पटना में तीन, नालंदा में दो, मुजफ्फरपुर में एक, सुपौल में सात, मुंगेर में एक, पूर्वी चंपारण में एक, औरंगाबाद में एक, सहरसा में चार, समस्तीपुर में दो, वैशाली में 12, बेगूसराय में तीन, पूर्णिया में 12, भागलपुर में तीन, कैमूर में एक, रोहतास में सात, जहानाबाद में सात, अरवल में 2, दरभंगा में दो, लखीसराय में एक, जमुई में दो मरीज मिले हैं।
प्रदेश में 2120 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
प्रदेश में कोरोना संक्रमित 2120 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। चार जून की दोपहर चार बजे तक 88 हजार 313 सैंपलों की जांच की गई है। वहीं, कोरोना से अब तक बेगूसराय में चार, भागलपुर में एक, भोजपुर में दो, जमुई में एक, जहानाबाद में एक, खगड़िया में तीन, मधेपुरा में एक, मुंगेर में एक, नालंदा में एक, नवादा में एक, पटना में दो, पूर्वी चंपारण में एक, रोहतास में एक, समस्तीपुर में एक, सारण में एक, शिवहर में एक, सीतामढ़ी में दो, सीवान में दो और वैशाली में दो लोगों की मौत हुई है।