पटना : बिहार में बुधवार को कोरोना के 230 नए मरीज मिले। जमुई और नवादा में एक-एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 222 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए। सूबे में अब तक 4326 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, 25 मरीजों की जान चली गई है। बता दें कि जमुई जिले के खैरा प्रखंड निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति 22 मई को मुंबई से अपने घर आया था। कोरोना संक्रमित इस व्यक्ति ने जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। दूसरी ओर नवादा जिले के जमुआवा निवासी 35 वर्षीय मरीज हरियाणा से लौटा था। बुधवार की रात 53 नए मरीज मिले। इनमें समस्तीपुर में एक, सहरसा में दो, भोजपुर में चार, वैशाली में एक, बक्सर में एक, दरभंगा में तीन, खगड़िया में एक, जहानाबाद में तीन, रोहतास में दो, अरवल में दो, बेगूसराय में एक, सारण में चार, गया में पांच, कैमूर में चार, शिवहर में तीन, पश्चिमी चंपारण में सात, पूर्वी चंपारण में दो और भागलपुर में छह मरीज मिले हैं।
घर से बाहर निकलने वाले 50% लोग ही पहन रहें मास्क
लॉकडाउन के बाद मिली छूट में लोग कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात नहीं बरत रहे हैं। बुधवार को महामारी की स्थिति और नियंत्रण को लेकर हुए काम और आगामी योजनाओं पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की। इस दौरान सीएम ने लोगों द्वारा मास्क नहीं पहने जानें पर चिंता जाहिर की। नीतीश कुमार ने कहा कि बाजार की भीड़ चिंताजनक है। लोग घर से बाहर बिना मास्क पहने निकल रहे है। करीब 50 प्रतिशत ही लोग मास्क पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं।