पटना : साइकिल निर्माता कंपनी एटलस ने तीन जून को ही साहिबाबाद स्थित अपने प्लांट को बंद किया है। अब महिंद्र कार कंपनी की भी हालत खराब हो गई है। लॉकडाउन के कारण कंपनी की मई में कार उत्पादन करीब 89 प्रतिशत घटा है। कारों की बिक्री में भी 81 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले महीने में सिर्फ 2572 यूनिट वाहन ही बनाए हैं। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 22 हजार 674 था। यानी कारों के उत्पादन में करीब 88.65 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने 2572 यूनिट जो कारें बनाई हैं, उनमें बोलेरो पावर प्लस और स्कॉर्पियो ज्यादा हैं। मई में बोलेरो पावर प्लस 740 और स्कॉर्पियो 846 यूनिट बनाई गई हैं। इसके अलावा महिंद्रा केयूवी 100 के 63 यूनिट, एक्सयूवी 300 की 462 यूनिट बनाए गए हैं।
मई में सिर्फ 3867 कारें ही बिकीं
कंपनी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण मई में कंपनी का 3867 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई है। पिछले साल यह संख्या 20 हजार 608 थी। कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी ऐसी ही गिरावट दर्ज की गई है। इस मई में 5170 कॉमर्शियल वाहन बिके हैं। जबकि 2019 में 17 हजार 879 कॉमर्शियल वाहन बिके थे।