पटना : बिहार में सभी जिलों में कोरोना सैंपल की जांच 13 जून से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी आईपीआरडी सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने दी। दोनों अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि फिलहाल सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, अररिया, शेखपुरा और समस्तीपुर में कोरोना सैंपल की जांच नहीं हो रही है। इनको छोड़कर अन्य जिलों में हाल में ट्रू नेट मशीन से कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है। जबकि आरएमआरआई, आईजीआईएमएस, एम्स, पीएमसीएच, डीएमसीएच और एसकेएमसीएच में आरटीपीसीआर कोरोना सैंपलों की जांच चल रही है।
पटना गांधी मैदान कल से खुलेगा
राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान शुक्रवार से खुल जाएगा। हालांकि सर्दी-खांसी वालों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। सुबह पांच से 10 बजे तक मॉर्निंग वॉक और फिर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे लोग सैर कर सकेंगे। इसके साथ ही वन विभाग अंतर्गत सभी पार्क भी खुलेंगे। पटना का इको पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क, नवीन सिन्हा स्मृति पार्क, शिवाजी पार्क, चिल्ड्रन पार्क, पाटलिपुत्र पार्क शाम 4 बजे से 7 बजे तक खुले रहेंगे।