पटना : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस कारण पुलिस-प्रशासन काफी सख्त है। वहीं, लोगों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। ऐसे में मालवाणी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में दूल्हे समेत नौ बारातियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 12 जून की है। मालवणी गेट नंबर 8 में बैंड-बाजा के साथ एक बारात निकली। इस दौरान लोगों ने न मास्क पहन रखे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। बारात का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दूल्हे समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार जब्त कर लिया। जबकि बैंड-बाजा पार्टी पर भी कार्रवाई करेगी।
डांस के दौरान भूल गए थे गाइडलाइन
बारात के वायरल वीडियो में लोग बेखौफ होकर डांस कर रहे हैं। लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। डांस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का तनिक भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।