पटना : चीन में ढाई महीने बाद फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने लगा है। यहां 57 नए मरीज मिले हैं। सभी बीजिंग के मीट व फूड मार्केट और आसपास के हैं। चीन में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि नए मामलों की शुरुआत कहां से हुई, इसका कुछ पता नहीं चला है। लेकिन, इन नए मामलों का कनेक्शन ‘सालमन मछली’ से जुड़ा हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि आयात होने वाली ‘सालमन मछली’ या उसकी पैकेजिंग के कारण संक्रमण फैला हो। चीन के स्थानीय अखबार के मुताबिक कोरोना बीजिंग की शिंफदी मार्केट के चॉपिंग बोर्ड पर मिला है। यह ‘सालमन मछली’ के आयात में प्रयोग होता है।
चीन ने सालमन मछली की सप्लाई पर लगाई रोक
कोरोना के नए मरीजों का कनेक्शन सालमन मछली के आयात से जुड़ने के बाद चीन ने इस मछली की सप्लाई रोक दी है। इसके अलावा बीजिंग के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। बता दें कि चीन मीट और सीफूड का प्रमुख आयातक देश है।