पटना : सोमवार की रात भारत-चीन में सीमा को लेकर हुए विवाद पर प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। शुक्रवार की शाम सभी दलों के नेता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा विवाद पर विचार-विमर्श करेंगे। दोनों देशों के जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भी गृहमंत्री, रक्षामंत्री, विदेश मंत्री और थल सेना प्रमुख से मुलाकात की थी। बता दें लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर पत्थर फेंके थे, जिसमें अफसर समेत 20 भारतीय जवानों की जान चली गई। जबकि चीनी सैनिकों को भी भारतीय सेना ने मार गिराया।
चीन ने दिखाया तेवर, कहा- भारत सही रास्ते पर आकर बात करे
दोनों देश के जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद चीन के तेवर नरम नहीं हुए हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि गलवान घाटी हमारी है। भारत सही रास्ते पर आकर इस मसले को सुलझाए। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत की सीमा पर तैनात जवान ने चीनी सीमा में उल्टफेर किया है। यह हमारे बॉर्डर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन है। भारत अपने जवानों को अनुशासन में रहने के लिए समझाए।