पटना : कोरोना संक्रमण काल में सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। लोग अपना ज्यादातर समय व्हाट्सएप, फेसुबक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स पर बीता रहे हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए सतर्कता बरतना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसा दिल्ली पुलिस भी कर रही है। दिल्ली पुलिस ने व्हाट्सएप को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। पुलिस के मुताबिक व्हाट्सएप पर की गई एक गलती से आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है। दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम डिवीजन ने एक ट्वीट के जरिए यूजर्स को अलर्ट किया और कहा कि हाईजैकर आपके अकाउंट की जानकारी लेकर उसे लॉक कर देते हैं। फोन में हमारे बैंक संबंधी और पर्सनल सभी जानकारी होती है। इसका साइबर क्रीमिनल फायदा उठाते हैं।
कैसे फ्रॉड करते हैं हैकर्स
दिल्ली पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप अकाउंट की हाईजैकिंग के बाद हैकर्स पहले यूजर्स के संबंधित दोस्त या परिवार के सदस्य से बात करके पैसे ट्रांसफर करने के लिए डिटेल मांगता है। पुलिस के अनुसार हैकर्स व्हाट्सएप टू लेयर ऑथेंटिकेशन का क्रेक कर अकाउंट को लॉक कर देते हैं।