पटना : बिहार में कोरोना वायरस से बुधवार को एक और मौत हुई। किशनगंज सदर अस्पताल में 65 वर्षीय वकील ने सांस में लेने में तकलीफ होने के बाद दम तोड़ दिया। जब इनकी कोरोना की रिपोर्ट आई तो यह पॉजिटिव पाए गए। बताया जाता है कि मृत वकील मूल रूप से बंगाल के ग्वालपोखर थानाक्षेत्र के निवासी थे। सिविल सर्जन डॉ.श्रीनंदन ने बताया कि वृद्ध को सांस लेने में परेशानी के बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लाए थे। साढ़े तीन बजे ट्रू नेट मशीन से उनकी कोरोना टेस्ट की गई। उन्हें भागलपुर भेजने की तैयारी थी, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिले में बुधवार को ही पांच और लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें तीन महिला पुलिसकर्मी बहादुरगंज थाना, एक महिला पुलिसकर्मी ठाकुरगंज थाना व एक कर्मी अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर महेशबथना में भर्ती किया गया है। बता दें सूबे में अब तक कोरोना से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को छह लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। जबकि औरंगाबाद विधायक समेत 370 नए पॉजिटिव मिले थे।
किस जिले में कितने नए मरीज मिले
सूबे में बुधवार को 88 नए मरीज मिले। इनमें औरंगाबाद में 2, बांका में 2, भागलपुर में 3, भोजपुर में 1, दरभंगा में 4, पूर्वी चंपारण में 2, गया में 3, गोपालगंज में 3, जमुई में 4, कैमूर में 5, कटिहार में 8, किशनगंज में 2, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 3, मधुबनी में 11, मुंगेर में 1, नवादा में 2, पटना में 12, रोहतास में 1, सहरसा में 2, सारण में 1, शेखपुरा में 2, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 2, सुपौल में 1, पश्चिमी चंपारण में 9 मरीज मिले हैं।