जॉब अलर्ट : बैंक पीओ और क्लर्क की निकली वैकेंसी, एक जुलाई से कर सकते हैं आवेदन

पटना : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे और बैंकिंग सेक्टर में जॉब की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीटट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी पीओ और क्लर्क पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाला है। कुल रिक्त 9698 हैं। दोनों पदों के लिए उम्मीदवार ibps.in पर एक जुलाई से 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। ग्रुप ए-ऑफिसर, ग्रुप बी-ऑफिस असिस्टेंट के लिए परीक्षा सितंबर से अक्टूबर में होगी। इसके लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 12 अगस्त से डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें ऑफिस स्केल-1 के लिए प्रारंभिक परीक्षा के बाद मेंस और फिर इंटरव्यू होगा। जबकि ऑफिस स्केल 2 के लिए एक परीक्षा और इंटरव्यू होना है।

आवेदन से पहले जानें उम्र की सीमा
1. ऑफिस असिस्टेंडट ( मल्टीपरपज) के लिए 18 -28 साल तक आवेदक होना चाहिए। 2. ऑफिस स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 साल से 40 साल तक उम्र होनी चाहिए। 3. ऑफिस स्केल-2 (मैनेजर) के लिए 21 साल से 32 साल तक की उम्र सीमा रखी गई है। 4. ऑफिस स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए 18 साल से 30 साल तक की उम्र सीमा निर्धारित है।

आईबीपीएस असिस्टेंट प्रीलिमनरी का परीक्षा पैटर्न
1. रीजनिंग से 40 सवाल होंगे। इसके लिए 40 अंक मिलेंगे। 45 मिनट का समय मिलेगा। 2. न्यूमेरिकल एबिलिटी से 40 सवाल होंगे। इसके लिए 40 अंक मिलेंगे।

आईबीपीएस असिस्टेंट मेंस का परीक्षा पैटर्न
1. रीजनिंग से 50 अंकों के लिए 40 सवाल होंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। 2. जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के लिए 40 सवाल पूछ जाएंगे। 3. न्यूमेरिकल एबिलिटी से 50 अंकों के लिए 40 सवाल। 4. इंग्लिश, हिंदी से 40 अंकों के लिए 40 सवाल। 5. कंप्यूटर नॉलेज से 20 अंकों के लिए 40 सवाल पूछ जाएंगे। कुल 200 सवाल होंगे, जिसके लिए 200 अंक मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *