पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण 9745 लोगों तक पहुंच गया है। मंगलवार को 127 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए संक्रमितों में अरवल में 5, बेगूसराय में 5, भागलपुर में 8, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 4, गया में 7, जमुई में 1, जहानाबाद में 3, कैमूर में 5, कटिहार में 3, किशनगंज में 8, मधेपुरा में 8, मधुबनी में 8, मुंगेर में 9, मुजफ्फरपुर में 4, पटना में 17, पूर्णिया में 1, रोहतास में 1, समस्तीपुर में 9, शेखपुरा में 5, सीतामढ़ी में 4, सीवान में 2, सुपौल में 6 और पश्चिमी चंपारण में 1 नया मरीज मिला है।
फिलहाल 2132 मरीजों का चल रहा इलाज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे तक 2 लाख 20 हजार 890 सैंपलों की जांच की गई है। कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है। अब तक 7544 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 2132 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।