पटना : कोरोना वायरस का संक्रमण अब दोगुना तेजी से फैल रहा है। यह अमेरिका से भी ज्यादा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख पार कर चुकी है। एक करोड़ टेस्ट हुए हैं और अब हर 100 टेस्ट में 10 मरीज मिले हैं। पहले 100 टेस्ट में 4 मरीज मिल रहे थे। कोरोना के पहले एक लाख मरीज 23 लाख टेस्ट होने के बाद मिले थे। अब इतने मरीज 11.7 लाख टेस्ट में भी पाए जा रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड में संक्रमण की दर सबसे कब है। कारण है, वहां 15.47 प्रतिशत आबादी का टेस्ट हो चुका है। भारत में सिर्फ 0.72 प्रतिशत आबादी की ही टेस्टिंग हुई है।
टेस्टिंग के मामले में दिल्ली अव्वल
देश में कोरोना की सबसे अधिक टेस्टिंग राजधानी दिल्ली में हुई है। यहां 3.83 प्रतिशत आबादी की कोरोना जांच पूरी हो गई है। वहीं, सबसे अधिक संक्रमित महाराष्ट्र में सिर्फ 0.99 प्रतिशत ही आबादी की टेस्टिंग हुई है। तमिलनाडु में 1.87 प्रतिशत, राजस्थान में 1.33 प्रतिशत, हरियाणा में 1.21 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.16 प्रतिशत, गुजरात में 0.68 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 0.56 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 0.39 प्रतिशत और बिहार में 0.25 प्रतिशत आबादी की ही कोरोना जांच हुई है।