पटना : मौसम विभाग ने बिहार के 14 जिलों में आज से 12 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही चेतावनी जारी किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन, जल संसाधन विभाग और सभी जिलों के डीएम, इंजीनियर और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को हाईअलर्ट रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा माइकिंग कर नदी के किनारे रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट होने कराए जाने की बात कही। मौसम विभाग की एजेंसियों की सूचना के आधार पर बिहार के बागमती बेसिन में भारी बारिश की सूचना दी गई है। आशंका है कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, मधुबनी, भागलपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल, सहरसा और बांका आदि जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की संभावना बन सकती है।
मंगलवार को ठनका गिरने से 15 की मौत
सूबे में मंगलवार को एक बार फिर ठनका कहर बरपा। कुल 15 लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक बेगूसराय में सात लोगों की मौत हुई है। सहरसा और मधेपुरा में 2-2, बांका, मुंगेर, सुल्तानगंज और जमुई में एक-एक, बेगूसराय में सात, कैमूर में दो लोगों की जान चली गई। घटना पर शोक जताते हुए सीएम ने मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का आदेश दिया।