पटना : मानसून ने रफ्तार पकड़ लिया है। अगले कुछ घंटों में ही बिहार, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश शुरू हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार के तराई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इससे पहले जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के शेष हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया था।
बिहार के प्रमुख नदियां पहले से हैं उफान पर
बता दें बिहार में पहले से ही प्रमुख नदियां उफान पर हैं। नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश से 10 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। पटना में भी गंगा नदी लाल निशान से सिर्फ 1.5 मीटर नीचे है।