पटना : फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बेहद बुरा साबित हो रहा है। इंडस्ट्री से जुड़े बड़े-छोटे कलाकार लगातार दुनिया छोड़ रहे हैं। इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब एक एक्ट्रेस का निधन हो गया है। महज 28 साल की उम्र में रविवार को उनके भोपाल स्थित घर में दिव्या चौकसे का निधन हो गया। एक्ट्रेस कैंसर की मरीज थीं और डेढ़ साल से अपना इलाज करा रही थीं। दिव्या चौकसे के मौत की पुष्टि उनकी कजन ने फेसबुक पर की है। दिव्या की बहन सौम्या ने फेसबुक पर लिखा- मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मेरी कजन दिव्या चौकसे का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र में आज निधन हो गया है। सौम्या ने आगे लिखा- दिव्या ने लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था। वो एक बहुत अच्छी मॉडल थी। उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और सीरियल भी किया। सिंगिंग में भी डनहोंने नाम कमाया और आज वो हमें यू छोड़कर चली गईं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
फिल्म -है अपना दिल तो आवारा में आई थीं नजर
दिव्या चौकसे को बड़े पर्दों पर साल 2016 में आई फिल्म- है अपना दिल तो आवारा से मिली थी। गौरतलब है कि दिव्या ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था- मैं डेथ बेड पर हूं।