पटना : सीबीएसई बुधवार को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकेंगे। बोर्ड रिजल्ट जारी होने की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है। इस साल पटना जोन से 2 लाख 25 विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी है, जिसमें बिहार के 1.40 लाख बच्चे हैं। जबकि झारखंड के 85 हजार विद्यार्थी हैं। इससे पहले सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है।
12वीं तक ऑनलाइन क्लास को लेकर नया निर्देश जारी
कोरोना काल में स्कूल बंद रहने पर चल रही ऑनलाइन क्लास को लेकर नया निर्देश जारी किया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने क्लास 1 से लेकर 12वीं तक विद्यार्थियों के लिए हर दिन की क्लास और उसकी अवधि तय की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक एक से 8 क्लास के विद्यार्थियों के लिए 45-45 मिनट के दो सेशन चलेंगे। क्लास 9 से 12वीं तक के लिए 30-45 मिनट के 4 सेशन चलाए जा सकते हैं।