Covid-19 : बिहार में टेस्टिंग बढ़ी तो मरीजों की संख्या भी बहुत बढ़ी, गृह विभाग के अफसर की मौत

पटना : बिहार में मंगलवार से कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई। इस दिन पहली बार 10 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई। इसमें 1432 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यानी कुल सैंपल जांच का 14 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। एक दिन यह सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। बता दें एक दिन में पहली बार चार जिलों में 100 ज्यादा केस आए। बेगूसराय में 114, पूर्वी चंपारण में 124, पटना में 162 और नालंदा में 107 नए मरीज मिले। सूबे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 18853 हो गई है। इधर, गृह विभाग के अंडर सेक्रेटरी उमेश प्रसाद रजक और पीएमसीएच के डॉक्टर एनके सिंह की कोरोना से मौत हो गई। इनके अलावा भागलपुर, गया, मुंगेर, खगड़िया और पूर्णिया में एक-एक मरीज की जान चली गई।

पटना के दो सिटी एसपी भी संक्रमित
राजधानी पटना के दो सिटी एसपी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार और सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि सिविल सर्जन ने की है। इन दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें राजधानी के दर्जनों पत्रकार शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *