लक्ष्मी वत्स, पटना।
पूर्णिया जिले के रहने वाले 34 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, पर अभी तक उनकी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। मुंबई पुलिस तब से इस जांच में लगी हुई हैं और जांच की रिपोर्ट अबतक जारी नहीं की गई है।
मुंबई के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के साथ-साथ “पैरानॉया” व” बाइपोलर” डिसऑर्डर से परेशान थे और वह इसके लिए वह एक हफ्ते तक हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट थे। डॉक्टर के मुताबिक पैरानोया एक शक की बीमारी है, जिसमें इंसान को कई बार लगता है कि हर कोई उससे नफरत कर रहा है और कई बार अकेले में उसे यह भी लगता है कि कोई उसका मर्डर भी करने वाला है। बाइपोलर डिसऑर्डर बीमारी में पीड़ित व्यक्ति की मानसिक दशा बार- बार से उल्टी सिचुएशन में जाती रहती है। वह कभी अचानक से तनाव में आ जाता है, तो कभी उसका आत्मविश्वास एकदम बढ़ जाता है। इसके बाद फिर से वह एकदम शांत या गुम हो जाता है। इस बीमारी में कई बार व्यक्ति चाहकर भी अपने व्यवहार पर कंट्रोल नहीं रख पाता है।
जहां एक तरफ सुशांत की मौत पर कुछ स्टार ने सुसाइड को गलत बोला , कुछ ने जांच की मांग की और तो कुछ ने ऐसे एक्टर को खोने पर शोक जतायी है। पर, वही बॉलीवुड के सुपरस्टार ने अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। जहां एक तरफ स्टार्स ” सेव प्लैनेट” की बात करते है वही उनकी बॉलीवुड में एक्टर सुसाइड कर रहे हैं उनके लिए उन्होंने अभी तक कुछ नहीं बोला है।
किन-किन लोगों ने जांच की मांग की है
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप ने उनकी आत्महत्या के लिए सलमान खान और उनके परिवार को जिम्मेदार ठहराया और उन्होंने सुशांत की खुदकुशी की वजह की जांच कराने की मांग सरकार से की है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर सुशांत की मौत को ‘प्लान्ड मर्डर’ बताया है। आरोपों के घेरे में फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर भी हैं।
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहां की मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री में व्याप्त माफियागिरी व सिंडिकेट को ख़त्म करने के लिए पूर्वांचल के कलाकारों को संघर्ष का बिगुल फूँकना चाहिए।
बीआर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में द्रौपदी का किरदार निभा चुकी रूपा गांगुली ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने बोला है कि अगर कोई सुसाइड नोट मिला ही नहीं है तो आत्महत्या कैसी?
एक्टर शेखर सुमन ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन बिना प्रमाण के ऐसा नहीं कह सकते हैं।जो सबूत निकलकर सामने आए हैं, उससे लगता है कि कहीं ये दबाव बनाने का नतीजा तो नहीं है।अगर वह सुसाइड करता तो सुसाइड नोट लिखकर जाता। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सुशांत को 50 सिमकार्ड बदलने पड़े। अगर वह कुर्ते से फांसी लगाता तो अलग निशान होते। सुसाइड के बाद चेहरा खराब हो जाता है, लेकिन उसके साथ ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म नहीं है बल्कि गैंगिज्म है। यह वेस्टिज इंटरेस्ट का गैंग है, जो लोगों के टैलेंट को दबा देते हैं। सुशांत के मौत के मामले की सीबीआई की जांच होनी चाहिए।
सुशांत के फैंस इन लोगों को रखा है शक के घेरे में
जहां एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरी बॉलीवुड सदमे में है। स्टार उनकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ फैंस ने बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर, एकता कपूर और सलमान खान के ऊपर मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप लगाया गया है कि इनके उकसाने की वजह से सुशांत ने आत्महत्या की है।