प्लाजमा डोनेट करेंगे तो 5 हजार रुपए मिलेंगे, सरकार ने की घोषणा, जानें पूरी प्रक्रिया

पटना : कोरोना के बढ़ते मरीजों के लिए प्लाजमा की काफी मांग बढ़ी है। अगर, आप कोरोना मरीज के लिए प्लाजमा डोनेट करेंगे तो आपको 5 हजार रुपए मिलेंगे। इसकी घोषणा सरकार ने कर दी है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि 14 से 28 दिनों के अंदर कोविड-19 से ठीक हुए प्लाजमा डोनरों को वन टाइम इंसेंटिव दिया जाएगा। एक एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश पर कर्नाटक सरकार ने यह फैसला लिया है। सूबे के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. के सुधाकर ने बताया कि हमने फैसला किया है कि प्लाजमा डोनर को 5 हजार रुपए का इंसेंटिव देंगे। प्लीज खुद से आगे आइए और प्लाजमा दान देकर मरीजों के स्वस्थ होने में मदद कीजिए। मंत्री ने कहा कि सूबे में अब पांच कोरोना मरीजों को प्लाजमा थेरेपी दी गई है। इनमें से तीन ठीक हुए हैं। जबकि दो को बचाय नहीं जा सका।

कर्नाटक में मिले हैं 47253 संक्रमित
कर्नाटक में अब तक कोरोना से 47253 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18466 स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, 928 मरीजों की जान जा चुकी है। फिलहाल 27853 एक्टिव भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *