पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनकी हत्या किए जाने का शक अब और पक्का हो गया है। निर्भया रेपकांड में पीड़िता को न्याय दिलाने वालीं वकील सीमा समृद्धि ने नया खुलासा किया है। वकील सीमा का कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की और मुंबई पुलिस ने बिना तहकीकात किए ही इसे सुसाइड करार दे दिया। जबकि यह सुनियोजित मर्डर है। सीमा समृद्धि ने ट्वीट किया है- 14 जून को ही डाउट हो गया था कि ये सुसाइड नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी को देखकर प्रथमदृष्टता ये एक प्रायोजित मर्डर लग रहा था। गले का निशान जो कहीं से भी फांसी के फंदे का निशान नहीं लग रहा था; सुसाइड नोट नहीं था, फिर बिना अन्वेषण के मुंबई ने सुसाइड क्यों बताया? इससे पहले सीमा ने 14 जून को एक ट्वीट किया था – एक प्यारे हीरों का यूं चले जाना बहुत दुखद है। आप मेरे फेवरेट वन हीरो थे। सुशांत राजपूत ने क्या सच में सुसाइड किया या फिर कहीं ये हत्या तो नहीं ? किसी व्यक्ति का शव अगर, अंदर से बंद कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिले; तो ये आवश्यक नहीं कि उस व्यक्ति ने सुसाइड किया है। बता दें 17 जुलाई को ही सीमा ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर सुशांत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
सुशांत मामले में लगातार सक्रिय हैं वकील सीमा
निर्भया का इंसाफ दिलाने वाली वकील सीमा समृद्धि अब सुशांत को इंसाफ दिलाने में जुटी हैं। क्योंकि एक्टर के 14 जून को निधन से अब तक लगातार वे अपने ट्विटर अकाउंट पर सुशांत से जुड़ा ट्वीट कर रही हैं। 18 जून को सीमा ने ट्वीट किया- जिनकी औलादें जो कि एक्टिंग की समझ नहीं रखती है, उनको हीरो हीरोइन के रूप में जनता के ऊपर थोपना चाहते हैं। स्टार्स किड्स की पोल तब खुल जाती है। जब सुशांत सिंह, मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्धगी और कंगना रनौत जैसे कलाकार इनको चैलेंज दे रहे होते हैं। फिर 18 जून को सीमा एक और ट्वीट करतीं हैं- इसलिए सुशांत सिंह राजपूत की मौत से इस इंडस्ट्री को ये सबक सिखाना है कि तुम हमसे हो। हम तुमसे नहीं। तुम्हारी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फेल हम खुलेआम कर सकते हैं। उसके लिए हमें षडयंत्र की भी आश्वयकता नहीं है। बस फिल्मों का बहिष्कार ही तो करना है।