पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या या हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग अब देश की राजधानी दिल्ली में उठी है। यहां की दर्जनों सड़कों पर सुशांत सिंह राजपूत के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं। पोस्टर पर सबसे ऊपर में लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत को न्याय कब मिलेगा? फिर सुशांत की तस्वीर लगी है और उसके नीचे लिखा है – सुशांत की हत्या की जांच सीबीआई से हो। पोस्टर पर निवेदक में रवि तिवारी हैं। बता दें ट्विटर पर पिछले डेढ़ महीने से टॉप ट्रेंड में सुशांत मामले की सीबीआई जांच ट्रेंड कर रहा है। दिवंगत एक्टर के फैंस लगातार सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें एक्टर 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फंदे से झूलता मिला था। उसके बाद से लगातार उनके फैंस मामले की सीबीआई जांच की मांग रहे हैं।
इन लोगों ने पीएम से की है सीबीआई जांच की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुशांत आत्महत्या या हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने की है। सुब्रमण्यम लगातार इसको लेकर एक्टिव हैं। इनके अलावा एक्टर शेखर सुमन, रूपा गांगुली, कंगना रनौत से कई हस्तियां मामले की सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस अब तक 38 लोगों से कर चुकी है पूछताछ
सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को निर्देशक महेश भट्ट से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। मुंबई पुलिस अब तक कुल 38 लोगों से मामले में पूछताछ कर चुकी है। इनमें संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, रिया चक्रवर्ती समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।