बिहार में मचेगी तबाही, 10 नदियां पहले से खतरे पर, फिर भारी बारिश के आसार, 15 जिले डूबेंगे

पटना : बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। यहां की 10 नदियां पहले से लाल निशान के ऊपर बह रहीं हैं। ऐसे में नेपाल और उत्तर बिहार में फिर भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर सूबे के 15 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी कर एक अगस्त तक नेपाल और उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तर बिहार में पहले से बाढ़ से लोग परेशान हैं। बता दें नेपाल के पोखरा, आरूघाट, भरतपुर, सिमरा, काठमांडू, गरूदा, कर्मइया, नागरकोट, जनकपुर, सिराहा व सिंधुली गर्धी,धनकुट्टा, धरण बाजार, ओखल ढुंगा, तेपलजंग, विराटनगर जैसे जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा से उत्तर बिहार की प्रमुख नदियां उफना जातीं हैं।

सूबे की इन जगहों पर बाढ़ से बिगड़े हैं हालात
गोपालगंज के डुमरिया घाट और मुजफ्फरपुर के रेवा घाट पर गंडक नदी लाल निशान के ऊपर बह रही है। पूर्वी चंपारण के ललबेगिया, मुजफ्फरपुर के अहिरवलिया, सिकंदरपुर घाट पर गंडक नदी से उफना रही है। समस्तीपुर के रोसड़ा में भी नदी खतरे के निशान से ऊपर है। कमला नदी मधुबनी के झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। खगड़िया के बलतारा में कोसी और कटिहार के कुरसेला में नदी उफना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *