पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण 48 हजार से ज्यादा लोग तक पहुंच गया है। सूबे में 2082 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 48001 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में गुरुवार को 410 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले बुधवार को राजधानी पटना में पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के दो-दो डॉक्टर और 21 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। पटना में कुल संक्रमितों की संख्या आठ हजार पहुंच गई है। इसके अलावा सारण में 79, बेगूसराय में 72, मुजफ्फरपुर में 21, कटिहार में 32, नवादा में 46, रोहतास में 105 नए मरीज मिले हैं। बता दें अन्य जिलों में भी हर दिन दर्जनों मरीज मिले रहे हैं। वहीं, भागलपुर में बुधवार को कोरोना से दो और लोगों की मौत हुई। जबकि डॉक्टर समेत 57 नए संक्रमित मिले।
झारखंड में 226 नए मरीज मिले, मरने वालों की संख्या में इजाफा
झारखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 226 नए मरीज मिले। सूबे में अब संक्रमितों की संख्या 9894 हो गई है। नए मरीजों में चतरा-32, देवघर-1, धनबाद-10, दुमका-1, पूर्वी सिंहभूम-40, गढ़वा-7, गिरिडीह-3, गुमला-7, हजारीबाग-2, खूंटी-4, लातेहार-3, पाकुड़-10, पलामू-34, रामगढ़-14, रांची-27, सरायकेला-1, पश्चिमी सिंहभूम-18 लोग हैं।