बाहुबली के डायरेक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, बीमारी में भी दिया इतना बड़ा संदेश

पटना : ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली को कोरोना हो गया है। इनके परिवार वालों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि खुद डायरेक्टर ने ट्वीट कर की है। अपने ट्वीट में राजमौली ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को हल्का बुखार था। फिर बुखार उतर भी गया, लेकिन उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया। पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब हमलोग होम क्वारेंटाइन है। हम में फिलहाल कोई लक्षण नहीं हैं। हम अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। राजमौली ने आगे लिखा- बस एंटीबॉडी के विकसित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि हम अपने प्लाज्मा को दान कर सकें। 

मेगा बजट फिल्म बना रहे राजमौली
एसएस राजमाली बाहुबली की अपार सफलता के बाद फिर एक मेगा बजट फिल्म बना रहे हैं। आरआरआर फिल्म का भी सेट बाहुबली जैसा भव्य होगा। करीब 400 करोड़ रुपए से फिल्म बन रही है। जिसमें साउथ के साथ बॉलीवुड के कई सुपरस्टार हैं। इनमें जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन और आलिया भट्‌ट मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग में ही राजमौली व्यस्त थे। माना जा रहा है कि फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *