पटना : बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु के नए अपस्ट्रीम लेने का शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। अब इस लेन से गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। बता दें पुल का जीर्णोद्धार 2017 में शुरू हुआ था। पूर्वी लेन का अभी मरम्मत होना बाकी है। इसमें करीब 18 महीने समय लगेगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में आधा दर्जन और फोरलेन पुल निर्माण की घोषणा की। इसमें पटना में ही गंगा नदी पर एक नया फोरलेन बनेगा। इसका निर्माण अक्टूबर में शुरू होगा। इसके अलावा मंत्री ने भागलपुर स्थित विक्रमशिला पुल के समांतर एक फोरलेन बनाने, भोजपुर-बक्सर गंगा पर भी दो महीने में नया पुल बनाने का ऐलान किया। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा-मुंगेर एनएच-80, मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच-28, मुजफ्फरपुर-सोनवर्षा एनएच-77 पर फोरलेन बनाए जाने की घोषणा की।
गांधी सेतु के चारों लेने में 66360 मीट्रिक टन स्टील लग रहा
पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य में चारों लेने में 66360 मीट्रिक टन स्टील लगना है। शुक्रवार को पश्चिमी लेने को खोले जाने के दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी मौजूद रहे। बताया जाता है कि पूर्वी लेने के जीर्णोद्धार के लिए स्टील की खरीदारी की जा चुकी है।