पटना : देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने अलग-अलग राज्यों के हालात जानें। पीएम ने कहा कि 80 प्रतिशत सक्रिय मामले 10 राज्यों में हैं। ये राज्य मिलकर यदि अपने-अपने यहां कोरोना को हरा देते हैं तो देश भी कोरोना से जीत जाएगा। बता दें पीएम की समीक्षा बैठक में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। पीएम ने कहा कि टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है। हर दिन सात लाख तक सैंपलों की जांच हो रही है।
पांच राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर हुई बैठक में बिहार, गुजरात, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर देने की बात कही। बता दें देश में कोरोना मरीजों की संख्या 22 लाख 68 हजार 675 हो गई है। इनमें 6 लाख 39 हजार 929 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 45 हजार 257 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात है कि 15 लाख 83 हजार 489 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।