पटना : दुनिया में कोरोना संक्रमण मामले में रविवार भारतवासियों के लिए बेहद चिंताजनक रहा। इस दिन अमेरिका और ब्राजील में जितने कोरोना संक्रमित मिले, उससे ज्यादा अकेले भारत में मिले हैं। बताया जाता है कि इस दिन दुनिया के करीब एक तिहाई नए मरीज भारत में सामने आए हैं। रविवार को भारत में 61749 नए मरीज मिले। जबकि अमेरिका में 32718, ब्राजील में 23085, पेरू में 9090, शेष दुनिया में 72082 नए मरीज मिले हैं। राहत की बात है कि भारत में अभी दुनिया के 13.2 प्रतिशत मरीज हैं। इसके अलावा यहां का मृत्यु दर भी घटकर 1.8 प्रतिशत पहुंच गया है। कम मृत्य दर के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर रूस है। यहां 1.8 मृत्यु दर है और 17.9 प्रतिशत एक्टिव मरीज हैं।
कोरोना से लड़ाई में दिल्ली और गुजरात अव्वल
कोरोना के रिकवरी रेट बढ़ाने में दिल्ली सबसे आगे है। यहां सबसे तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में भी बेहतर स्थिति है। जबकि मृत्यु दर को घटना में सबसे अव्वल गुजरात है। फिर मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल हैं।