पटना : अब बिहार विधानसभा का चुनाव टल सकता है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने की याचिका को मंजूर कर लिया है। फिलहाल याचिका पर सुनवाई को लेकर कुछ भी निर्धारित नहीं हुआ है। बता दें कि चुनाव टालने को लेकर याचिका बिहार के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार जायसवाल ने दायर की है। याचिकाकर्ता राजेश जायसवाल ने अपनी याचिका में छह महकमों को पार्टी बनाया है। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव अधिकारी, बिहार सरकार के मुख्य सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और गृह सचिव शामिल हैं।
पटना हाईकोर्ट में भी लंबित हैं तीन याचिकाएं
पटना हाईकोर्ट में भी चुनाव को टालने की मांग को लेकर तीन याचिकाएं लंबित हैं। अब तक पटना हाईकोर्ट ने एक भी याचिका को स्वीकार नहीं किया है। एक याचिका हाल में दायर हुई है। जबकि जुलाई के दूसरे हफ्ते में अधिवक्ता बद्री नारायण सिंह और चौथे हफ्ते में शैलेंद्र कुमार ने याचिका दायर की थी।
2020-08-25