पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां कमर कस चुकी हैं। हर स्तर पर तैयारियां जोरों पर है। लेकिन, कोरोना काल के कारण जनता के बीच जाने को लेकर नेताओं की मुश्किल थोड़ी बढ़ी है। ऐसे में डिजिटल चुनाव प्रचार नेताओं के लिए बड़ा सहारा होगा। फिलहाल फेसबुक पर विज्ञापन देने के मामले में भाजपा पहले स्थान पर है। भाजपा ने फरवरी 2019 से अब तक फेसबुक विज्ञापन के लिए 4.61 करोड़ रुपए खर्च की है। जबकि कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन को लेकर 1.84 करोड़ रुपए खर्च किया है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बीते 18 महीनों में भाजपा फेसबुक पर सामाजिक, राजनीतिक और चुनावी मामले संबंधित विज्ञापन देने में सबसे आगे है।
बिहार में भी पार्टियों ने खोला आईटी सेल का दफ्तर
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पिछले हफ्ते ही एक नई राजनीतिक पार्टी ने आईटी सेल की टीम को नियुक्त किया है। इसको लेकर दफ्तर भी खोला गया है। इससे पहले से सूबे की एक प्रमुख पार्टी आईटी सेल से अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार सोशल साइट्स पर करा रही है।