पटना : बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की छोटे भाई एहसान खान की बुधवार की रात 11 बजे कोरोना से मौत हो गई। एहसान का 13 दिनों से मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले 21 अगस्त को दिलीप साहब के बड़े भाई असलम खान की भी कोरोना से मौत हो गई थी। इस तरह एक्टर ने 13 दिनों में अपने दोनों भाइयों को खो दिया। एहसान का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि मरीज को कोरोना संक्रमित थे। साथ ही उन्हें हाईपरटेंशन, डायबिटीज था। गौरतलब है कि दोनों भाइयों की उम्र 90 वर्ष से ज्यादा थी।

ऑक्सीजन लेवल 94 से था कम
एक्टर के दोनों भाइयों एहसान खान और असलम खान को दो हफ्ते पहले हाईपॉक्सिया हुआ था। ऑक्सीजन लेवल 94 से कम था। इसके साथ ही दोनों को खांसी और बुखार था। परिवार वालों ने असलम खान और एहसान खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।











