कोरोना से बचाने वाले लॉकेट के नाम पर लूटे जा रहे भोले-भाले लोग

विनीत सिन्हा, पटना।
2002 में एक हिंदी फिल्म आयी -जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी। अगर, आपने वो फिल्म देखी है और उसकी कहानी याद है तो आपको वो लॉकेट जरूर याद होगा जो अगर कोई पहना हो तो इच्छाधारी नाग/नागिन उसे मार नहीं सकते थे और जैसे ही लॉकेट निकाला उसका खेल खतम। आजकल ऑनलाइन और बाज़ार में एक ऐसा ही लॉकेट देखने को मिल रहा है। दावा किया जा रहा है कि वायरस शट आउट नाम का यह आईडी कार्ड नुमा लॉकेट कोरोना से बचा सकता है। इसमें क्लोरीन डाइऑक्साइड नाम की गैस भरी ,जो वायरस और बैक्टीरिया को मार सकता है। वैज्ञानिक बताते हैं कि यह गैस स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है, इससे सांस और फेंफड़े से सम्बन्धित बीमारी का खतरा है। विश्व के कई प्रमुख देश इसे बैन कर चुके हैं, लेकिन चीन और जापान में बनने वाला यह लॉकेट भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन धड़ल्ले से बिक रहा है। यह जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ही है। देश की प्रमुख स्वास्थ्य एजेंसियों को कुछ करना चाहिए।

मास्क पहनें, लॉकेट पर भरोसा नहीं करें
इस पर ज्यादा भरोसा नहीं करें और मास्क लगाना जारी रखें। यह लॉकेट कोरोना से बचा सकता है, इसका कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है। इसलिए इस पर भरोसा करना उचित नहीं। -डॉ. राजेश कुमार, चिकित्सक, पीएमसीएच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *