पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि 29 नवंबर से पहले चुनाव पूरे होंगे। विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। आयोग चाहता है कि इसी समय उपचुनाव भी करा लें। आयोग 65 सीटों पर उपचुनाव की तैयारी में जुटा है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 21 अगस्त को कोरोना काल में ही चुनाव कराने की घोषणा की थी। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की थी, जिसमें बताया गया कि प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन पत्र, शपथ पत्र और सिक्युरिटी मनी भरेंगे। चुनावी प्रक्रिया के दौरान भी सभी मास्क पहने रहेंगे। पांच लोग ही घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे।
आयोग ने सभी दलों से मांगी थी राय
बिहार में बाढ़ और कोरोना काल को देखते हुए राजद और लोजपा का कहना था कि चुनाव की तिथि आगे बढ़ाई जाए। जबकि भाजपा और जदयू अक्टूबर-नवंबर में ही चुनाव कराने में पक्ष में था। इधर, चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से इस पर राय लेने के बाद ही चुनाव कराने का फैसला किया है।