पटना : सांसद रामकृपाल यादव ने लालू परिवार पर निशाना साधा है। रामकृपाल ने कहा कि खजाना लूटने वाले सत्ता में आने का मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं। जनता सब जानती है। बेरोजगारी का शोर मचाकर विपक्षी अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष फर्जी आंकड़ें जारी कर नौजवानों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। खुद के बारे में चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि 32 साल तक मैं (राजद) वहां था, लेकिन सम्मान नहीं मिला। दूध की मक्खी तरह निकाल दिया। अपने खानदान के लिए समाजवाद का नारा देकर परिवारवाद को बढ़ावा दिया। मुझे निकाला, क्योंकि मैं उस परिवार को बेटा-बेटी नहीं था।
भाजपा जात नहीं, जमात की पार्टी है
सांसद रामकृपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मुझे सम्मान मिला। भाजपा जात की नहीं, जमात की पार्टी है। एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सभी पार्टियां उम्मीदवारों के लिए उतनी ही प्रतिबद्धता से काम करेगी, जितनी अपने उम्मीदवार के लिए।