पटना : वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। फेफड़े में संक्रमण के बाद वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद वह दोबारा एम्स में भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्हें कोरोना हुआ था, जिसके बाद वह एम्स में भर्ती हुए थे। तीन दिन पहले ही उन्होंने राजद से अपना इस्तीफा दिया था। इनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शोक जताया है। बता दें एक दिन पहले यानी शनिवार को रघुवंश ने वर्तमान राजनीति की कुरीतियों पर अपनी बात रखते हुए लालू परिवार पर निधाना साधा था।
1977 से सियासत से कायम रहे
केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह 1977 की राजनीति में सक्रिय रहे। वैशाली से लगातार 4 बार सांसद रहे। यूपीए सरकार में मंत्री बने। जब विपक्ष में थे तो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को घेरने में सबसे आगे रहते थे। पिछले 32 साल से वह लालू प्रसाद के साथ थे। उन्हें लालू का संकटमोचक कहा जाता था।