रिटायर्ड नेवी अफसर की पिटाई पर गुस्से में प्रीति जिंटा, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का क्या हुआ?

सुमन शर्मा, दिल्ली
मुंबई शहर में राजनीतक हमले दिन भर दिन बढ़ते जा रहे हैं। कभी किसी पर अभद्र भाषा का हमला हो रहा है तो कभी किसी के ऑफिस पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। सुशांत केस अभी खत्म नहीं हुआ कि अभिनेत्री कंगना का नया मामला आया और ड्रग्स का नए नए मामले तोह आ ही रहे हैं। महाराष्ट्र में राजनितिक पार्टी की गुंडागर्दी इतनी ज्यादा हो गई है कि हाल ही में एक रिटायर्ड नेवी अफसर को एक मैसेज को शेयर करने में मारा गया। हमला ऐसा था कि रिटायर्ड नेवी अफसर की आंख फूटती-फूटती बची। इस घटना को देखकर बड़े-बड़े लोगो ने निंदा कि और कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत ही निन्दनिए हैं। घटना को देख प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया- ‘मुम्बई में गुंडों ने 62 साल के रिटायर्ड नेवी अफसर की पिटाई कर दी, क्योंकि उन्होंने एक पॉलिटिकल कार्टून को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया था… वाकई में? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का क्या हुआ? हमारे बुजुर्गों के सम्मान का क्या हुआ? यह सुनकर बहुत परेशान और दुखी हूं। यह ठीक नहीं है”

क्या है पूरा मामला
रिटायर्ड नेवी अफसर को मारने के आरोप में समता नगर पुलिस अब तक शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने कमलेश कदम, संजय शांताराम, राकेश राजाराम, प्रताप मोतीरामजी, सुनील विष्णु देसाई और राकेश कृष्णा को पकड़ा है। बता दें कांदिवली में एक पूर्व नेवी अफसर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में एक कार्टून फॉरवर्ड करने पर पीटा गया था। मामले में कमलेश कदम और 8 से 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *