सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी, पिछले साल की तुलना में 2020 में 25.4 प्रतिशत गिरावट

पटना: परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई। इसमें सड़क सुरक्षा के लिए विभिन्न पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) द्वारा किए जा रहे कामों और 2020 के लिए कार्य योजना की समीक्षा की गई। सड़क सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय प्रस्ताव पारित किए गए। मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा संवेदनशील विषय है। इस पर परिवहन विभाग द्वारा बेहतर तरीके से काम किए जा रहे हैं। अन्य सभी पणधारी विभाग एक-दूसरे से समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा पर गठित सुप्रीम कोर्ट की समिति के निर्देशों का समय पर पालन करना सुनिश्चित करें। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ क्वार्टर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। राज्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 2019 के पहले, दूसरे और तीसरे ( सिर्फ जुलाई ) क्वार्टर की तुलना में 2020 के पहले, दूसरे और तीसरे ( सिर्फ जुलाई) क्वार्टर में सड़क दुर्घटनाओं में 25.4 प्रतिशत और दुघर्टना के फलस्वरूप मौत में 21.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। सड़क दुर्घटनाओं के रियल टाइम मॉनिटिरंग के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किए गए हैं। इसमें हर सड़क दुर्घटना का डेटा फीड किया जाएगा। उसके आधार पर सड़क दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण कर सुधारात्मक काम किए जा सकेंगे।

हाईलाइट्स

-सड़क सुरक्षा को लेकर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद् की हुई बैठक
– वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिवहन विभाग मंत्री संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में हुई बैठक।
– सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) द्वारा किए जा रहे कार्यों व 2020 के लिए कार्य योजना की विभागवार हुई समीक्षा।
– बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों एवं वितीय प्रस्ताव पर लगी मुहर।
– परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा- सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 2019 के जनवरी से जुलाई की तुलना में 2020 के समान अवधि में सड़क दुर्घटनाओं में 25.4 प्रतिशत एवं दुघर्टना के फलस्वरूप मौत में 21.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

रोड सेफ्टी सेल में प्रतिनियुक्त होंगे जवान
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों के समन्वय के लिए जिलों में गठित रोड सेफ्टी सेल में समर्पित रूप से पुलिस कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इनका काम दुर्घटना स्थल पर जाकर जीपीएस लोकशन लेना, सड़क दुर्घटना से संबंधित डाटा इकट्‌ठा करना होगा। बड़े जिलों में दो व छोटे जिलों में एक-एक पुलिस कांस्टेबल रोड सेफ्टी सेल में काम करेंगे। इसके लिए आवश्यक उपकरण भी दिए जाएंगे। राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी ने 2019 में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा किए गए काम, पणधारी विभागों (स्टेक होल्डर) द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन व 2020 के कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले विभिन्न विभाग को प्रोत्साहित किया जाएगा।

एसपी कार्यालय में सड़क सुरक्षा कोषांग का हुआ गठन
अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग (एडीजी, सीआईडी) विनय कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर जिले के एसपी कार्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों की मॉनिटिरंग के लिए एक सड़क सुरक्षा कोषांग का गठन किया गया है। बैठक में गृह विभाग, विशेष सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा, एडीजी, सीआईडी विनय कुमार, बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सचिव एसबी मीणा, नगर आयुक्त, पटना हिमांशु शर्मा, ट्रैफिक एसपी और पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उत्पाद मद्यनिषेध एवं निबंधन विभाग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *