पटना : दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम ने कहा-मैं उनको नमन करता हूं। रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है। मैं नीतीश जी से आग्रह करूंगा कि रघुवंश प्रसाद जी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो भावना प्रकट की है, उसको परिपूर्ण करने के लिए आप और हम मिलकर पूरा प्रयास करें। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए कहा कि दिल्ली के स्थानिक आयुक्त व अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के परिजन से संपर्क कर उनकी इच्छा के अनुरूप पार्थिव शरीर को पटना लाने की व्यवस्था करें। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अन्य नेताओं का भी ट्वीट देखें