पटना : बिहार में मंगलवार को वज्रपात से 19 लोगों की मौत हो गई। गोपालगंज, भोजपुर और रोहतास में 3-3 और सारण, कैमूर और वैशाली में 2-2 लोगों की जान चली गई। वहीं, राजधानी पटना के पालीगंज में कोचिंग से पढ़ाई कर लौट रहा 11वीं का छात्र 17 वर्षीय सन्नी वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर डेढ़ बजे वह कोचिंग से लौट रहा था, तभी बारिश के बीच वज्रपात ने उसकी जान ले ली। जबकि गांधी मैदान के पास सालिमपुर अहरा इलाके में एक मकान के पानी टंकी पर ठनका गिरा, जिससे उस घर के कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल गए।
पीड़ित परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख
वज्रपात से सूबे भर में मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया। बता दें इससे पहले जून में सूबे में एक दिन में वज्रपात से 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।