पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक जनता के बीच लगातार घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो एक साल के अंदर सभी भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन और शहरी गरीबों को वन बीएचके फ्लैट (1 Bhk flat) देंगे। पप्पू ने कहा कि भूमि अधिग्रहण मामलों को सुलझाएंगे और रियल एस्टेट, बालू और भू-माफिया जेल के सलाखों के पीछे होंगे। इसके पहले पप्पू ने कहा था-सत्ता में आने के बाद तीन साल के अंदर बिहार को देश में नहीं, बल्कि एशिया में नंबर वन बनाने का काम करेंगे नहीं तो इस्तीफा दे देंगे।
अब जनता का शासन होगा…
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने शनिवार को अपनी पार्टी का प्रचार के लिए 65 प्रतिज्ञा रथों को रवाना किया। इन्होंने पार्टी का गाना अब जनता का शासन होगा और डॉक्यूमेंट्री भी जारी किया। बता दें यह रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगा और जाप के प्रतिज्ञा पत्र की जानकारी लोगों को देगा। इससे पहले जदयू भी दर्जनों रथों को सूबे के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना कर चुका है।