पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव इस चुनाव में रोजगार को केंद्र में रखकर बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। तेजस्वी ने ट्वीट किया- पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यक्ता है।
बेरोजगारी पोर्टल पर 9.47 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया
तेजस्वी ने कहा कि 5 अगस्त को बेरोजगारी को लेकर एक पोर्टल बनाया था, जिस पर अब तक 9 लाख 47 हजार 324 बेरोजगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है। 13 लाख 11 हजार 626 लोगों ने मिस कॉल किया है। हमारी पार्टी बेरोजगारी को लेकर गंभीर है। बिहार सबसे युवा प्रदेश है। यहां 60 फीसदी युवा हैं। बेरोजगारी दर 46.6 प्रतिशत है।