पटना : प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी पर भागलपुर के नाथनगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुष्पम पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। इन पर नाथनगर अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। सीओ ने बताया है कि केबीलाल रोड नाथनगर स्थित बिजली के पोल पर प्लुल्स पार्टी की होर्डिंग लगी थी। बता दें सूबे में आचार संहिता के उल्लंघन का पहला मामला पटना एयरपोर्ट थाने में कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ दर्ज हुआ है। शनिवार को मदन मोहन झा समेत सात नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
कई जिलों में पदाधिकारियों ने हटवाए बैनर-पोस्टर
आचार संहिता के लागू होने के बाद शनिवार को जिला प्रशासन सख्त दिखा। कई जिलों में जिला प्रशासन ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और आचार संहिता के पालन करने की अपील की। साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को सभी जगहों से हटाया गया।