पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियां जारी हो चुकी हैं, लेकिन गठबंधनों में सीटों का पेंच अब भी फंसा है। महागठबंधन की दो बड़ी पार्टियां राजद और कांग्रेस में तकरार भी दिखने लगी है। महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राजद ने कांग्रेस को 65 सीटें दी, जिस पर कांग्रेस तैयार नहीं है। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय 243 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम लेकर दिल्ली वापस चले गए। पूर्व में कांग्रेस ने 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। बता दें कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कह रही है, जबकि राजद 65 सीटें ही दे रही है। बहरहाल, अंतिम निर्णय कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी का होगा।
जिलाध्यक्षों की बैठक में विस उम्मीदवारों की मांग की सूची
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय और कमेटी के सदस्य काजी निजामुद्दीन और देवेंद्र यादव ने सभ जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में जिलाध्यक्षों से सभी विधानसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम और उनके फीडबैक लिए गए हैं। इतना ही नहीं स्क्रीनिंग कमेटी ने संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात भी की है।