पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं का बिहार दौरा जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी सोमवार को पटना आए हैं। इसकी जानकारी तेजस्वी ने खुद ट्वीट कर दी है। इन्होंने लिखा- आज मुझे सामाजिक समता और समरसता का उद्दोष करने वाले श्री बसवण्णा की पवित्र धरती कर्नाटक से भगवान बुद्ध की कर्म भूमि बिहार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम भी आए
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस भी सोमवार को पटना पहुंचे। यहां देवेंद्र ने तेजस्वी के साथ भाजपा कार्याकर्ताओं में जोश भरा। युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया गया और उन्होंने कई निर्देश दिए गए। युवा संवाद का अगला कार्यक्रम मंगलवार को समस्तीपुर और दरभंगा में है।